Friday, October 24, 2014

कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला 

का शानदार समापन

 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह 18 से 20 अक्टूॅबर 2014 तक पंडाल व्यवस्था




 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह प्रथम दिन 18 अक्टूॅबर 2014 को माननीय श्री स्वतंत्र कुमार सिंह कलेक्टर दमोह एवं श्री डी.एल. कोरी संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर संभाग सागर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ




 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह प्रथम दिन 18 अक्टूॅबर 2014 को श्री डी.एल. कोरी संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर संभाग सागर के मुख्य आतिथ्य में का स्वागत उन्न्तशील कृषक श्री बलराम सिंह ग्राम भरतला विकासखंड पटेरा जिला दमोह द्वारा




 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन पर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह कलेक्टर दमोह द्वारा उद्बोधन








 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन पर श्री डी.एल.कोरी संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग सागर संभाग सागर के द्वारा जैविक बुन्देली लोक गीत की प्रस्तुती
 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह प्रथम दिन 18 अक्टूॅबर 2014 को श्री डी.एल. कोरी संयुक्त संचालक किसान कल्याण द्वारा कृषि प्रश्नोत्तरी की विजेता श्रीमति रामबाई, ग्राम करनपुरा विकासखंड जबेरा को पुरूस्कार







 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह दिनांक  20 अक्टूॅबर 2014 को मुख्य आतिथि माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटैल, सांसद दमोह, श्रीमति उमादेवी खटीक विधायक हटा, श्री लखन पटेल विधायक पथरिया, श्री प्रताप सिंह लोधी विधायक जबेरा, श्री मनोहर सींग पूर्व विधायक पाटन, श्री करन सिंह सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत, श्री स्वतंत्र कुमार सिंह कलेक्टर दमोह, श्री संजय वैश्मपायन कृषि वैज्ञानिक, श्री नामदेव हेड़ाऊ उप संचालक कृषि, श्री अशोक कुमार राठौर परियोजना संचालक आत्मा, डाॅ. विनोद बाजपेयी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाये, श्री एस.एस.मुजाल्दा सहायक संचालक उद्यान















 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह दिनांक  20 अक्टूॅबर 2014 को मुख्य आतिथि माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटैल, सांसद दमोह, द्वारा जिला स्तरीय कृषि विभागीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार रूप्या 5000 एवं प्रमाण पत्र



 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह दिनांक  20 अक्टूॅबर 2014 को मुख्य आतिथि माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटैल, सांसद दमोह, एवं अन्य आतिथियों के द्वारा कृषि क्रंाति रथ प्रभारी अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया














 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह दिनांक  20 अक्टूॅबर 2014 को मुख्य आतिथि माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटैल, सांसद दमोह, एवं अन्य आतिथियों के द्वारा कृषि अभियांत्रिकी के तहत कस्टम हायरिंग सेन्टर प्रमाण पत्र वितरण  









 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह दिनांक  20 अक्टूॅबर 2014 को मुख्य आतिथि माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटैल, सांसद दमोह, द्वारा 648 विभिन्न कृषि यंत्रों - मल्टी क्राप थे्रसर, रोटावेटर, तिफन, दुफन, स्प्रेयर, सीडकम फर्टीलाइजर ड्रिल, स्पायरल ग्रेडर, सीड ट्रीटमेन्ट डमों का वितरण किया ।  






 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह दिनांक  20 अक्टूॅबर 2014 को मुख्य आतिथि माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटैल, सांसद दमोह, पशुपालन विभाग के द्वारा आदिवासी हितग्राहियों को 100 किट- साइकिल, दूध डिब्बे, तसला, आदि का वितरण

 कृषि महोत्सव 2014 एवं कृषि विज्ञान मेला का समापन उपरांत कृषक सामग्री ले जाते हुए










No comments:

Post a Comment