Friday, October 17, 2014



 कृषि महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान दमोह विकासखण्ड में आदान सामग्री का वितरण
       कृषि महोेत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने ग्राम टौरी, देवरीजमादार एवं सगौरिया का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम टौरी मे कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषकों आगामी रबी सीजन में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद 10 कृषकों को अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत बीज वितरण, 10 कृषकों के मृदा परीक्षण हेतु नमूना एकत्रीकरण, 50 कृषकों को उद्यानिकी, कृषि, पशु पालन, के पम्पलेट वितरण किये गए। पशु पालन विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 78 कृषकों को लाभान्वित किया गया।

              इसी प्रकार देवरी जमादार मंे कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर 10 कृषकों को अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत बीज वितरण , 10 कृषकों के मृदा नमूना एकत्रीकरण, 52 कृषकों को पशु पालन, मछली पालन, कृषि उद्यानिकी के पम्पलेट वितरण, 55 कृषकों को पशु पालन संबधित किट वितरण, राजस्व विभाग द्वारा 276 कृषकों को राजस्व अभिलेखों का वितरण, 4 कृषकों के लंबित नामांतरण प्रकरण का निराकरण किया गया। इसके बाद ग्राम सगौरिया में संगोष्ठी का आयोेजन कर 10-10 कृषकोें को नमूना एकत्रीकरण एवं अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत बीज वितरण, 5 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य, 50 कृषकों को पशु पालन, उद्यानिकी, कृषि की उन्नत तकनीकी के पम्पलेेटों का वितरण किया गया।




No comments:

Post a Comment