Friday, October 17, 2014

कृषि कार्यक्रम में कृषकों को खेत पर जाकर दिया प्रशिक्षण

       आज दिनांक 4.10.2014 को कृषि क्रान्ति रथ ने पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बकेनी, ममरखा एवं सेमरा बुजुर्ग का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम बकेनी कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषकों के खेत पर जाकर किया गया। जिसमें कृषकांे को मृदा परीक्षण के लिये नमूना एकत्रित करने की विधि बतलाई गई। खेत की तैयारी किस प्रकार करें इसके बारे में बतलाया गया। खेत में खड़ी अरहर की फसल में पत्ती लपेटक एंव अन्य कीटो की पहचान कर उसके नियंत्रण के उपाय बतलाये गये। सोयाबीन की फसल में कटाई का अव्यवस्था निर्धारण, उसके भण्डारण के बारे में बतलाया गया। बीज को ग्रेडिंग कर बीज को तैयार करने की विधि बतलाई गई। अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजनाके अन्तर्गत बीज वितरण किया गया। रोटोवेटर किस प्र्रकार कार्य करता है, इसके क्या-क्या फायदे है एवं इसे दिये जाने वाले कृषि विभाग द्वारा अनुदान के बारे  मे बतलाया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ की देखभाल किस प्रकार करे एवं उन्नत नस्ल के पशुओं की जानकारी इसके बारें में पशुचिकित्सक श्री वास्तव द्वारा किसानों को सलाह दी गई। इसी प्रकार अन्य दो ग्रामों में ममरखा एवं सेमराबुजुर्ग कृषि क्रान्ति रथ का भ्रमण कर कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर आदान सामग्री का वितरण किया गया।


No comments:

Post a Comment