Friday, October 17, 2014



कृषि महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने उप सचंालक कृषि हटा विकासखण्ड के ग्राम दिगी पहुॅचें

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 8.10.2014 को कृषि क्रान्ति रथ ने हटा विकासखण्ड के ग्राम पाठा, दिगी और मलवारा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जैसें ही कृषि क्रान्ति रथ दिगी पहॅुचा वहां पर कार्यक्रम में शामिल होने उप संचालक कृषि श्री नामदेव हेड़ाऊ भी पहुॅचें। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर एवं कृषकों ने अनाज संग्रह कर कृषि क्रान्ति रथ का स्वागत किया। इसके बाद अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना अन्तर्गत बीज वितरण किया गया, उप संचालक महोदय कृषि विभाग की योजनाओं के बारें में जानकारी देकर कृषकों से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया, कृषि विज्ञान केन्द्र से आये वैज्ञानिक श्री राजेश द्विवेदी द्वारा कृषकों को रबी सीजन में बोई जाने बाली फसलों के बारें में भूमि तैयार, मिटृी परीक्षण, बीजोपचार, रोग एवं कीटों से किस प्रकार बचायें आदि के बारें विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मृदा परीक्षण हेतु मृदा नमूने भी एकत्रित किये गये। पशु पालन विभाग द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम मालवारा में कृषक संगोष्ठी का अयोजन कर कृषि की उन्नत तकनीकी की जानकारी देकर आदान सामग्री का वितरण किया गया।



No comments:

Post a Comment