Friday, October 17, 2014

कृषि महोत्सव के कृषि क्रान्ति रथ का निरीक्षण करने एस.डी.एम. पथरिया ग्राम बिलानी पहॅुचें

              कृषि महोत्सव के पाॅचवे दिन दिनांक 29.09.2014 कृषि क्रान्ति रथ कार्यक्रमानुसार विकासखण्ड पथरिया के  रजवास, मगरदा, ग्रामों से होकर जब कृषि क्रान्ति रथ बिलानी पहुॅचा तब कृषि क्रान्ति रथ के आगमन वहां पर उपस्थित कृषकों ने रथ का स्वागत अनाज एकत्रित करके किया। और रथ के स्वागत के बाद वहां पर उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, कृषि एवं कृषि यंत्रों से संबधित, स्वचछता, पर्यावरण के संबध में जागरूकता लाने के लिये संगीतमय नाट्य एवं हास्य व्यंग्य कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। जिसका कृषकों ने भरपूर आनन्द लिया। इस दौरान पथरिया विकासखण्ड के एस.डी.एम. श्री नंदलाल सामरथ भी वहां पर पहुॅचकर कृषि क्रान्ति रथ के बारे में वहां उपस्थित अधिकारियों की जानकारी लेकर अधिकारियों, कर्मचारियो को निर्देशित किया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सरपंच श्री अनिल कपस्या, रमेश पटैल, बद्री पटैल, गोटीराम पटैल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत एवं एस.के. सोलंकी सहित बड़ी संख्या में गांव के कृषक महिला, कृषक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। 




No comments:

Post a Comment