Friday, October 17, 2014

कृषि महोत्सव के दौरान पटेरा विकाखण्ड में बर्मी एवं नाडेप पिटों का निरीक्षण

कृषि महोत्सव के दौरान आज आज कृषि रथ ने ग्राम मोहास, मझगुवा हॅसराज व सागोनी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान तीनो ग्रामों में जैविक खेती प्रोत्साहन योजना अन्र्तगत बनाये गये बर्मी एवं नाडेप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषको को इनको किस प्रकार भरा जाना है, इसके बारे में कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को मार्गदर्शन दिया गया। इसके बाद ग्राम मोहास मे कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे  कृषको को इस वर्ष वर्षा  कम हाने के कारण पानी की कमी की दिखते हुये कम पानी चाहने वाली फसलों के बारे बोने की सलाह दी गई। एवं कृषको को अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना का बीज वितरण किया गया। महिला बाल विकास द्वारा आहार पोषण मूल्य कार्यक्रम आयोजन किया , महिला गोद भराई  एवं गर्भवती महिलाओं के समय -समय पर लगने वालें टीकों एवं जाॅचो के बारे मे बतलाया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्सा स्वास्थ शिविर का आयोजन, शिक्षा विभाग द्वारा छा़त्रवृति के प्रमाण पत्र वितरण किये गए। इसी प्रकार मझगुवां हंसराज एवं सागोनी का भ्रमण कर कृषको को प्रशिक्षण देकर आदान सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी श्री एच.सी. जैन वरिष्ठ कृृषि विकास अधिकारी श्री एम.के. रावत, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, बी.टी.एम. एस.एम.एस. आदि अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment