Friday, October 17, 2014

कृषि महोत्सव के दौरान एस.डी.एम. तेन्दूखेड़ा बैलवाड़ा पहुॅचें

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज कृषि क्रान्ति रथ ने ग्राम मानपुरा, कुड़ेला, बैलवाड़ा ग्रामों का भ्रमण किया। सर्व प्रथम कृषि क्रान्ति रथ अपने कार्यक्रमानुसार ग्राम मानपुरा पहुॅचा। मानपुरा में कृषक संगोष्ठी का आयोेजन कर कृषकों को आगामी रबी सीजन की तैयारियों के बारे मे बतलाया गया। इसके बाद अन्न्पूर्णा, सूरजधारा के बीजो का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज मिनी किट एवं सशुल्क पौघ वितरण किया गया। इसी प्रकार कुडे़ला में कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित कर बीज वितरण एवं सब्जी मिनीकिट एवं संशुल्क पौध वितरण किया गया। इसके बाद जब कृषि क्रान्ति भ्रमण के दौरान बैलवाड़ा पहुॅचा, वहाॅ पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सी.पी. पटैल ने भी पहुॅवकर कार्यक्रम में भाग लिया। बैलपाड़ा में स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर एस.डी.एम. ने स्कूल व्यवस्थाओं एवं मध्यान भोजन का निरीक्षण किया, इसके बाद कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे कृषकों को आगामी रबी सीजन में बोई जाने वाली फसलोें की उन्नत कृषि कार्यमाला के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद अन्न्पूर्णा, सूरजधारा, बीजग्राम, योजना के अन्तर्गत बीज वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा सशुल्क पौघ वितरण, एवं सब्जी मिनीकिट का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी की नकल का वितरण, मृदा स्वास्थ पत्रंको का वितरण किया गया।





No comments:

Post a Comment