Friday, October 17, 2014

कृषि महोत्सव के दौरान एस.डी.एम. तेन्दूखेड़ा सहसना पहुॅचे

कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने जबेरा विकासखण्ड के ग्राम कोड़ाकला, सहसना एवं जबेरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम कोड़ाकला में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को आगामी रबी सीजन में बोई जानें वाली पमुख फसलों जैसें- गेहूॅ, चना, मसूर आदि की उन्नत कृषि कार्यमाला के बारे में जानकारी दी गई एवं अन्य आदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके बाद कृषि क्रान्ति रथ ग्राम सहसना पहुॅचा जहां पर छात्र-छा़त्राओें द्वारा कृषि रथ का स्वागत कलश एवं अनाज संग्रह  कर किया। कार्यक्रम के दौरान तेन्दूखेड़ा एस.डी.एम. श्री सी.पी.पटैल ने पहुॅचकर स्कूल एवं मध्यान भोजन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात् कृषि विभाग द्वारा अन्नपूर्णा, सूरजधारा का बीज वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा सब्जी मिनीकिट एवं सशुल्क पौध का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद कृषि क्रान्ति रथ जबेरा पहॅुचकर वहां भी कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों को इस वर्ष अल्पवर्षा की स्थिति मंे कम पानी चाहनेे वाली फसलें जैसें- अलसी, चना, मसूर आदि बोने की सलाह दी गई एवं स्प्रिंकलर, रेनगन से सिचाई करने के लिये कृषकों को बतलाया गया। मृदा स्वास्थ कार्डों का वितरण किया गया एवं नये मृदा नमूने लिये गये । कृषकों को मृदा स्वासथ कार्ड के आधार पर उरर्वकों का उपयोग करने की सलाह दी गई। 




No comments:

Post a Comment