Friday, October 17, 2014

 कृषि महोत्सव के दौरान हटा विकासखण्ड में स्वच्छता दिवस मनाया गया।
कृषि महोत्सव के दौरान विकासखण्ड हटा में कृषि क्रांति रथ ने ग्राम अदनवारा, बलेह, गैसाबाद का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम अदनवारा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।  संगोष्ठी में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री बी.एस.रैपुरिया द्वारा विभाग की योजनाओ के बारे में कृषको को बताया गया एवं इनका लाभ कृषक किस प्रकार ले सकते है इसके बारे मंे विस्तार पूर्वक बताया गया। शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर गांव के लोगो को स्वच्छता दिवस के प्रति जागरूक किया एवं स्कूल के आस पास साफ सफाई की गई। कृषको को मृदा नमूना संग्रह करने की विधि के बारे मंे बताया गया एवं जो नमूने प्रयोगशाला से जाॅच होकर आ गये थे  उन पत्रको का कृषको मंे वितरण किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा कृषको से ेजल कमाण्ड एरिया के बारे में चर्चा की गई। अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना के अंतर्गत बीज वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा सब्जियो के बीज मिनीकिटो एवं योजनाओ के पम्पलेट वितरण किये गये  तथा पोली हाउस के  बारे मंे जानकारी भी दी गई।



No comments:

Post a Comment