Friday, October 17, 2014

कृषि महोत्सव में आत्मा योजना अन्तर्गत अजीतपुर में केपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम सम्पन्न

        कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने आज तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड के ग्राम देवरी (निजाम), खमरिया एवं अजीतपुर कस भ्रमण किया। सर्वप्रथम ग्राम देवरी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों को आगामी रबी सीजन की फसल की तैयारी के बारे में बतलाया गया। कृषि यंत्र रोटावेटर के उपयोग एंव इस पर दिये जाने वाले अनुदान के बारे में बतलाया गया एवं कृषकों को मृदा नमूना एकत्रित करने की विधि एवं मृदा परीक्षण परिणाम के आधार पर खाद, उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इसी प्र्रकार ग्राम खमरिया में कार्यक्रम आयोजित कर अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना के अन्तर्गत बीज वितरण किया गया। इसके बाद कृषि क्रान्ति रथ ग्राम अजीतपुर पहुॅचा, जहां पर लोगो ने कृषि क्रान्ति रथ का स्वागत अनाज एकत्रित कर किया, इसके उपरान्त आत्मा परियोजना अन्तर्गत केपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को खेती की उन्नत तरीकों एवं आधुनिक कृषि यंत्रो आधुनिक  के बारे में जानकारी एवं उपयोग करने की सलाह दी गई। कृषि विभाग द्वारा अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना अन्तर्गत कृषकों के लिये बीज वितरण किया गया, उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के लिये सब्ीज बीज मिनीकिटों एवं योजना संबधी पम्पलेंटो का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।



No comments:

Post a Comment