Friday, October 17, 2014

कृषि क्रन्ति रथ के स्वागत में बटियागढ़ के ग्राम भियाना में ढाई क्विंटल अनाज का संग्रह


कृषि महोत्सव को लेकर कृषकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन जैसें ही कृषि क्रन्ति रथ विकासखण्ड बटियागढ़ के ग्राम भियाना पहुॅचा वहां पर कृषकों ने रथ का स्वागत अनाज से किया गया। जिसमें ढाई क्विंटल अनाज का संग्रह हुआ, जिसको बाद में आॅगनबाड़ी को दे दिया गया। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में उद्यान विभाग द्वारा मिनी किट एवं सशुल्क पौध वितरण किये गये, राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी की नकल का वितरण किया गया एवं सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास द्वारा किशोरी क्लब द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता, एन.एस.सी. वितरण, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद कृषि क्रन्ति रथ अपने कार्यक्रमानुसार ग्राम बम्होरी भाट एवं ग्राम सेहरा में पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में कृषकों को विभागवार अवगत कराया गया एवं उनको योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कृषि वैज्ञानिक द्वारा आगामी रवी सीजन की तैयारी किस प्रकार करें इसके बारे मे विस्तृत रूप से सभी कृषकों को जानकारी दी गई। 


No comments:

Post a Comment