Friday, October 17, 2014



कृषकों से रबी मौसम में कम पानी चाहने वाली फसलें बोने का आहवान-विधायक पथरिया
आज दिनांक 09.10.2014 को कृषि महोेत्सव के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का शुभांरभ माननीय श्री लखन पटैल विधायक पथरिया, श्री गणेश राम खटीक पूर्व विधायक, श्री गुमान सिंह, मान पटैल, देवी सींग, कैलाश चैरसिया, जमना जैन, सुकंई पटैल, वीरेन्द्र दुबे, बालकदास पटैल, मनोज जैन, राजेन्द्र बांझल, देवेन्द्र बांकड़ा, ब्रजेश पटैल, ललित पटैल, संदीप पटैल, केशरी सींग, वीरेन्द्र जैन की उपस्थिति में हुआ।
सर्व प्रथम श्री नामदेव हेड़ाऊ उप संचालक कृषि द्वारा स्वागत भाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ कृषि महोत्सव के महत्व का पर प्रकाश डाला।
श्री अशोक राठौर परियोजना संचालक द्वारा कृषि क्रान्ति के ग्रामों के भ्रमण के माध्यम से कृषकों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अपील की गई।
श्री लखन पटैल विधायक पथरिया द्वारा कृषकों से इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण पानी कमी को देखते हुये रवी मौसम में कम पानी चाहने वाली फसलों की वुबाई करने की सलाह दी गई एवं सिचाई बहाव विधि से न करते हुये, स्प्रिंकलर से करने की सलाह दी गई। जिससे पानी की कमी को देखते हुये कम पानी मे अधिक उत्पादन प्राप्त हो। कृषि महोत्सव के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकेा से कृषि की उन्नत तकनीकी ग्रहण कर अपनी समस्याओं का निराकरण  करें एवं कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें एवं पाॅली हाऊस बनायें, और मुख्यमंत्री के उद्वेश्य ’’कृषि को लाभ का धन्धा’’ बनाने को पूरा करें।
कृषि वैज्ञानिक श्री इन्द्र बहादुर सिंह द्वारा रबी फसल की तैयारी, रोग एवं कीटों की रोकथाम के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री मुजालदा सहायक संचालक उद्यान द्वारा उद्यानिकी फसलें एवं ग्रीन/पाॅली हाऊस के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर 27 वन पट्टाधारी अािदवासी कृषकों को निःशुल्क कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। विभिन्न विभागों कृषि उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, राजस्व, स्वास्थ विभाग के द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये।

कार्यक्रम का आभार श्री नंदलाल सामरथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment