Friday, October 17, 2014

मृदा परीक्षण जाॅच के आधार पर उर्वरकों का उपयोग करें कृषक

           कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने बटियागढ़ विकासखण्ड के ग्राम दहा, चैपरा और बरीकनौरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषको को मृदा परीक्षण के महत्व के बारे में बतलाया गया। किस प्रकार खेतों से नमूना एकत्रित करंे ताकि वह नमूना पूरे खेत का प्रतिनिधित्व करे, नमूना के साथ दिये गये फार्म मंे किस प्रकार जानकारी भरें आदि के बारें में विस्तृत रूप से कृषकों को बतलाया गया। एवं परीक्षण रिर्पोट आने के पश्चात् फसल के अनुसार संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह कृषकों को दी गई। इसके बाद आगामी रबी सीजन में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों के बारें में उन्नत जानकारी दी गई। अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना अन्तर्गत 10-10 कृषको को बीज वितरण किया गया। 10-10 कृषकों के मृदा परीक्षण हेतु नमूना एकत्रित किये गये। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को छात्र वृत्ति के चेक वितरण किये गये एवं छात्रों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम एवं आहार पोषण मूल्य के बारे में जानकारी दी गई। पशु पालन विभाग द्वारा स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुओं का टीकाकरण कर दवाईयों का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी की नकल एवं ऋण पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।




No comments:

Post a Comment