Friday, October 17, 2014

हटा मंे कृषि महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

              आज दिनांक 1 अक्टूबर को कृषि क्रान्ति रथ ने विकासखण्ड हटा के ग्राम गर्रेह, महुआखेड़ा और तेवरईया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों मंे रथ का स्वागत अनाज को एकत्रित करके किया गया। ग्राम गर्रेह मंे कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को खेती की उन्नत तकनिकीयों के बारें में बताया गया, इस दौरान गांव में संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य भी शामिल होकर अपनी गतिविधियों के बारें में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली  छात्रों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज मिनीकिट एवं सशुल्क पौध वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के बारें मंे बतलाया गया। मछली पालन विभाग द्वारा अपनी जमीन के 1/10 में भाग तालाब खोदकर मछली पालन की सलाह दी गई एवं विभाग द्वारा तालाब खुदवाने एवं मछली पालन के लिये दिये जाने वाले अनुदान के बारे मंे भी जानकारी दी गई। इसके बाद कृषि क्रान्ति रथ ने ग्राम महुआखेड़ा एवं तेवरईया का भ्रमण कर कृषकों को कृषि की उन्नत तकनीकी के बारे में जानकारी देकर विभिन्न आदान सामग्रियों का वितरण किया गया।



No comments:

Post a Comment