Friday, October 17, 2014

 पटेरा में कृषि महोत्सव के दौरान फसल प्रदर्शनों का निरीक्षण
            कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने पटेरा विकासखण्ड के ग्राम छोटी देवरी, बमनी, एवं काता पड़री का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी श्री एस.सी. जैन कृषि विभाग द्वारा एस.आर.आई. विधि से डाले गये प्रर्दशनो को देखा एवं वहां उपस्थित किसानों को एस.आर.आई. विधि से धान लगाने के लिय प्रेरित किया। इसके उपरान्त उन्होनें ग्राम बमनी में अदरक के खेतों का निरीक्षण किया एवं उसमें लगनंे वाली प्रमुख कीट - रोग   आदि का निदान किस प्रकार करें इसके बारे में बतलाया गया। नाडेप, बर्मीपिटों का निरीक्षण कर उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर अन्नपूर्णा, सूरजधारा का बीज वितरण किया एवं एल.सी.डी. पर उन्नत कृषि तकनीकी का प्रसारण कर कृषकों को अवगत कराया। शिक्षा विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 




No comments:

Post a Comment