Friday, October 17, 2014

पटेरा विकासखण्ड में कृषकांे की कृषि ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

       कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 6.10.2014 को कृषि क्रान्ति रथ ने पटेरा विकासखण्ड के ग्राम पटना, रौड़ा, भटिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी श्री एच.सी. जैन के मार्गदर्शन में सभी ग्रामों में कृषकों के कृषि ज्ञान संबधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों को कृषि से संबधित एक 20 प्रश्नों का प्रश्न पत्र बांटा गया। कृषकों प्रश्न पत्र हल करनें के पश्चात् प्रश्न पत्र को वापिस जमा किया गया। प्रश्न पत्रों के निरीक्षण के दौरान प्रथम आये कृषक को पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के बाद सभी ग्रामों में प्रशिक्षण आयोजित कर कृषि की उन्नत कार्यमाला के बारें में कृषकों को बतलाया गया। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी नकलों का वितरण किया गया एवं उद्यान विभाग द्वारा सब्जी मिनीकिट का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई कार्यक्रम, आहार पोषण मूल्य के बारे में जानकारी दी गई, पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजित कर, दवाओें का वितरण एवं कृत्रिम गर्भादान, नर वधियाकरण आदि कार्य किये गये।



No comments:

Post a Comment