Friday, October 17, 2014

कृषकों को दी बलराम तालाब में मछली पालन की सलाह

       कृषि महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान आज कृषि क्रान्ति रथ ने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम तुरकारी , सरखड़ी, कुमेरिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम तुरकाई में कृषकों के खेत पर जाकर बलराम तालाब को देखा गया। भ्रमण के दौरान कृषक श्री पवन पटेल ने अपने बलराम तालाब को कुएॅ से 1 कि.मी. जमीन के अन्दर पाईप लाईन बिछाकर जोड़कर रखा गया है, जब वर्षा ज्यादा होती है और बलराम तालाब ओवर फ्लो होता है, तब पाईप लाईन द्वारा कुॅए को रीर्चाज किया जाता है एवं जब सिचाई से तालाब खाली हो जाता है तो विधुत पम्प से पाईप लाईन द्वारा बलराम तालाब को भरा जाता है। जिससे उस तालाब में वर्ष भर पानी भरा रहता है। जिससे फसलों की सिचाई के साथ-साथ मछली पालन भी हो रहा है एवं डेयरी के लिये भैंसों के लिये पानी भी उपलब्ध होता है। अतः विभाग के अधिकारियों द्वारा किसान की सराहना करते हुये, इसी विधि को सभी कृषकों को अपने-अपने तालाब में अपनाने की सलाह दी गई। इसी प्रकार तीनों ग्रामों में कृषकों के खेत पर जाकर जल संरक्षण के बारे में बतलाया गया और आगामी रबी सीजन मंे बोई जानेवाली फसलों की उन्नत कृषि कार्यमाला के बारे मे बतलाकर आदान सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरंपच, पंच, जनपद सदस्य, सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment