Friday, October 17, 2014

तेन्दूखेड़ा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन

कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांन्ति रथ ने तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड के ग्राम चैरई, बितली, जमुनाखेडा का भ्रमण किया भ्रमण के दैरान ग्राम चैरई में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री नीलकमल पन्द्रे द्वारा कृषको को कृषि के साथ साथ उद्यानिकी फसले एवं सब्जी उत्पादन के लिये प्रेरित किया गया। नोडल अधिकारी श्री एम.एल.ठाकुर द्वारा कृषि विभाग की योजनाओ के बारे मंे बताया गया एवं अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना के अंतर्गत  बीज वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा  पशुचिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया एवं इसी प्रकार ग्राम बितली तथा जमुनाखेड़ा में कृषक संगोष्ठी का अयोजन कर विभाग की विभिन्न योजनाओ के पम्पलेट का वितरण एवं मृदा स्वास्थ्य पत्रक का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण शिविर  का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओ के लिये छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये एवं राजस्व विभाग द्वारा कृषको को खसरा खतौनी की नकल प्रदान की गई।



No comments:

Post a Comment