Friday, October 17, 2014


जबेरा विकासखण्ड मंे कृषि महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज कृषि क्रान्ति रथ ने जबेरा विकासखण्ड के ग्राम पिपरिया नंदलाल, गाड़ाघाट एवं नोहटा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पिपरिया नंदलाल में कृषक संगोष्ठी का आयोंजन किया गया, जिसमें कृषकों को आगामी रबी सीजन मे बोई जाने वाली प्रमुख फसलें जैसें- गेहूॅ, चना, मसूर, अलसी आदि की उन्नत खेती के बारें में जानकारी दी गई, इस वर्ष पानी की कमी को देखतंे हुये सिचाई बहाव विधि से न करते हुये स्प्रिंकलर से करने की सलाह दी गई। इसके बाद अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना अन्तर्गत बीज वितरण किया गया। मृदा परीक्षण हेतु कृषकांे के मृदा के नमूने एकत्रित किये गए। पशु स्वास्थ चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर पशुओं का टीकाकरण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा फसल बीमा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आहार पोषण मूल्य के बारें मंे जानकारी दी गई , जल संसााधन विभाग द्वारा कमाण्ड एरिया के बारे में चर्चा की गई। इसी प्रकार ग्राम गाड़ाघाट एंव नोहटा का भ्रमण कर संगोष्ठी आयोजित कर विभिन्न आदान सामग्री का वितरण किया गया।



No comments:

Post a Comment