Friday, October 17, 2014

नोनपानी में कृषि महोत्सव के दौरान पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

आज दिनांक को कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम नोनपानी एवं मुहली का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम नोनपानी में पशुपालन विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशु चिकित्सक श्री आर.जी.शर्मा द्वारा कृषको को पशुओ की देखभाल किस प्रकार करे के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया एवं उन्नत किस्म की नस्लो के बारे में भी कृषको को बताया गया तथा पशुओ की दवाओ का भी वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना के बीज मिनीकिटो का वितरण कृषको में किया गया।

मृदा परीक्षण हेतु मिट्टी नमूने एकत्रित किये गये। कृषक वैज्ञानिक श्री यू.एस.धाकड़ द्वारा कृषि के उन्नत तरीको के बारे में बतलाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओ की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहकारिता विभाग फसल बीमा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी की नकल का भी वितरण किया गया इसी प्रकार ग्राम मुहली में भी शिविर लगाकर कृषको को उन्नत जानकारी एवं आदान सामग्री का वितरण किया गया।









No comments:

Post a Comment