Friday, October 17, 2014


आत्मा योजना अन्तर्गत केपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम में शामिल होने परियोजना संचालक आत्मा ग्राम बेलखेड़ी पहुॅचें

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज कृषि क्रान्ति रथ ने पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सतौआ, शाहपुर और बेलखेड़ी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया, आत्मा योजना अन्तर्गत ग्राम बेलखेड़ी में कृषकांें के कृषि की उन्नत तकनीकी जानकारी के लिये केपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना संचालक आत्मा श्री ए.के. राठौर सम्मलित हुये। कार्यक्रम के दौरान 82 कृषकों को अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना अन्तर्गत बीजों का वितरण किया गया, 48 कृषकों को मृदा स्वास्थ पत्रक वितरण, 17 कृषकों मृदा नमूनां एकत्रित, 95 कृषकों उद्यानीकी विभाग द्वारा सब्जी मिनीकिट वितरण, 15 कृषकों को पौध वितरण, 95 कृषकों को प्शु पालन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के पम्पलेटों का वितरण किया गया, 104 कृषकों के प्शुओं का टीकाकरण कर एवं दवा का वितरण किया गया, मछली पालन विभागद द्वारा मत्स्य बीज संचयन 10200 का किया गया, राजस्व विभाग द्वारा 35 कृषकों को खसरा खतौनी नकलोें का वितरण, 44 कृषकांें को भू-अधिकार पुस्तिका का वितरण, ग्रामीण पंचायत विभाग द्वारा 35 कृषको के मेरा खेत मेरी माटी के कार्याे का निरीक्षण किया गया। इसके  बाद स्वास्थ विभाग द्वारा 55 बच्चों का टीकाकरण किया गया।


No comments:

Post a Comment