Tuesday, May 26, 2015

प्रभारी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले कृषि महोत्सव में शामिल

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 26/05/2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने हटा विकासखण्ड के ग्राम घुटरिया में ग्राम स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमंे प्रभारी मंत्री माननीया सुश्री कुसुम सिंह महदेले, हटा विधायक श्रीमति उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कृषकों के द्वारा प्रभारी मंत्री जी का स्वागत अनाज संग्रह कर किया गया। प्रभारी मंत्री महोदया द्वारा अपने उद्बोदन मंे कृषकों से कृषि महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाकर उन्नत तकनीकी से खेती करने एवं कृषकों से अपने-अपने खेतों की मिट्टी परीक्षण कर परिणाम के आधार पर संतुलित उर्वरको का प्रयोग करने का आहवान् किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक श्री बी.एल. कुरील परियोजना संचालक आत्मा श्री ए के राठौर श्री एस.के.अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, जल संसाधन, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास के अधिकारी/कर्मचारी  ने उपस्थित होकर अपनेेेे-अपने विभाग के प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकार कृषकों को विभागीय योजनाओें के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में कृषकों की उपस्थिति रही। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक द्वारा उन्नत कृषि की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया, एवं आगामी खरीफ सीजन की तैयारी अभी से करने की सलाह दी एवं जिला दमोह के लीड बैंक आफीसर श्री राय द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेशन बीमा योजना की जानकारी उपस्थित कृषको को दी गई।



No comments:

Post a Comment