Thursday, June 4, 2015

       विकासखण्ड बटियागढ़ के ग्रामों में कृषि क्रान्ति रथ का स्वागत कलश एवं अनाज दान करके किया गया
             आज दिनांक 03/06/2015 को कृषि महोत्सव से दौरान कृषि क्रांति रथ बटियागढ़ के विकासखण्ड के ग्राम मेनवार, फुटेरा एवं सरिया ग्रांमों का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम मेनवार मे  कृषि क्रान्ति रथ का स्वागत छात्राओं द्वारा कलश रखकर एवं अनाज दान करके किया गया। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव  द्वारा आगामी खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसलें जैस- सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि की उन्नत खेती के बारे मे जानकारी दी गई। इस बार मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये पुर्वानुमान में औसत से कम वर्षा होने पर एवं अलनीनों प्रभाव के कारण कृषि पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। एवं आगामी सीजन में वर्षा की कमी होेने पर सोयाबीन की कम समय मे पकने वाले प्रजाति जे.एस. 95-60 बोने के सलाह दी गई, एवं कम पानी चाहने वाली फसलें जैस- उड़द, मंूग, मक्का, तिल आदि के बोने की सलाह दी गई। पशुपालन विभाग के एवं नोडल अधिकारी डाॅ. व्ही.एन. पटैल द्वारा पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग से बचाव के लिये आवश्यक टीकाकरण कार्यक्रम के बारे मे कृषको को बतलाया गया। इसके बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषकों को जलस्तर बढ़ाने के लिये बलराम तालाब खुदवाने की सलाह एवं बलराम तालाब पर विभाग की ओर दिये जाने वाले 80,000=00 अनुदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी प्रकार सहकारिता विभाग, मछली पालन, पशुपालन, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर कृषक उनका किस प्रकार लाभ ले सकते है, इसकी जानकारी दी। 


No comments:

Post a Comment