Tuesday, June 9, 2015


ग्राम बादी पुरा में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

        कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 09.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने तेन्दूखड़ा विकासखण्ड के ग्राम धनगौर, बादीपुरा और बम्होरी पांजी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्रत्येक ग्राम में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषको को उन्नत तकनीकी की जानकारी दी गई, सर्वप्रथम ग्राम धनगौर मे कृषको को भ्रमण दल प्रभारी श्री एम. एल. ठाकुर द्वारा कृषि महोत्सव कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उसके फायदे कृषको को बतलाये गये। 
कृषि वैज्ञानिक डाॅ दीक्षित द्वारा जायद की फसल मे लगने वाले कीट एवं रोग प्रबंधन एवं आगामी खरीफ सीजन की तैयारी ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई एवं मिटटी परीक्षण नमूना एकत्र करने की विधि कृषको को बतलाई गई।
श्री के.आर. सोनी  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओ के बारे मे बतलाकर उसमे दिये जाने वाले अनुदान के बारे मे कृषको को विस्तार पूर्वक बतलाया, इसके अलावा आगामी खरीफ सीजन मे बोई जाने वाली फसलो के बीज का अंकुरण परीक्षण करने के पश्चात बोने की सलाह दी गई, उर्वरक के अग्रिम उठाव के बारे मे कृषको को बतलाया गया, उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषको से अपनी जमीन के 10 प्रतिशत भाग मे उद्यानिकी फसले लगाने की सलाह दी गई।
पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम बादीपुरा मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमंे पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। बरसात होेने से पहले पशुओ मे फेलने वाली संक्र्रामक बीमारियो के टीकाकरण किया गया इसके अलाव नर पशुओं का बधियाकरण एवं मादा पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया गया।


No comments:

Post a Comment