Friday, June 12, 2015


किसान भाई मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरक 
का प्रयोग करें।

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 10.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम लकलका झापन तथा मनका ग्रामों का भ्रमण कर कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कृषि वैज्ञानिक डाॅ. राजेश द्विवेदी द्वारा किसानों को मिट्टी परीक्षण हेतु नमूना लेने की विधि बतलाई एवं कृषकों से अनुरोध किया, कि मिट्टी परीक्षण के आधार पर ही फसल के अनुसार उर्वरकों का उपयोग संतुलित मात्रा में करें। इसकेे अलावा उन्होने गर्मी मंे खेंतो की गहरी जुताई करने की सलाह दी, एवं आगामी खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसले की बुवाई बीजों के अंकुरण परीक्षण के आधार पर करने को कहा।
दमोह विकासखण्ड के नोडल अधिकारी श्री डी.एस. ठाकुर द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये, इन पर दिये जाने वाले अनुदान के बारे मे बतलाया गया। एवं कृषकों से खाद के अग्रिम उठाव के बारे में जानकारी दी गई। पशु पालन विभाग के डाॅ. सोनी द्वारा पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग के बारे में जानकारी देकर उनसे बचाव के लिये आवश्यक टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद पशुओं के संतुलित पोषण के लिये मिनरल मिश्रण के पैकेटों का कृषको में वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा खसरा खतौनी की नकल का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा उर्वरकों के परमिट जारी किये गये एंव क्रेडिट कार्डों का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के बारे मे जानकारी देकर उनके पम्पलेंटों का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आहार पोषण दिवस का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ परीक्षण किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा कृषकों को कृषि के साथ-साथ बलराम तालाब में मत्स्य पालन करने की सलाह दी गई। वन विभाग द्वारा कृषकों से खेतों की मेढ़ो पर इमारती पेड़ लगाने की सलाह दी गई।




No comments:

Post a Comment