Friday, June 12, 2015

रोंड़ मे उद्यानिकी एवं पशु चिकित्सा शिविर 
का आयोजन
आज दिनांक 11.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने जबेरा विकासखण्ड के रोंड़, रीछई और सगरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम रोंड़ में उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री आई.बी. पटैल द्वारा कृषकों को उद्यानिकी विभाग की योजनायें जैस- ड्रिप सिचाई, पाॅली हाऊस, प्याज भण्डार ग्रह, पोषक वाटिका आदि के बारे में बतलाकर कृषकों को सब्जियों के बीज के मिनीकिट वितरित किये गये। इसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की प्रदर्शनी लगाकर उन्न्त उद्यान तकनीकी खेती के फोल्डर वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर कृषकों को कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण, उन्नत किस्म के पशुओं की जानकारी, पशुओं के लिये संतुलित पोषण के बारे में जानकारी देकर उसके पम्पलेटों को वितरण किया गया। इसके बाद कृषि विभाग के तकनीकी दल प्रभारी श्री आर.एस. गुप्ता द्वारा कृषकों को वर्तमान में आगामी सीजन मे बोई जाने वाली फसल जैसे- उड़द, मूंग, सोयाबीन,धान रोग एवं कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कृषकों से आगामी खरीफ सीजन की बुवाई के लिये आवश्यक उर्वरकों के अग्रिम उठाव करने का आह्वान किया एवं जैविक खेती, ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई, खेतो में नरवाई न जलाने आदि पर प्रकाश डालते हुऐ विभिन्न योजनाओं के अनुदान प्रावधान के वारे में बताया। सेवा निवृत्त प्रक्षेत्र प्रंबधक/वरि.कृ.वि.अ. श्री के.डी. व्यास द्वारा कृषकों को कम लागत में अधिक उपज की तकनीक के गुण विस्तार से बतलाये, इसके अलावा कृषकों से मिट्टी परीक्षण करवाकर परिणाम के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग करने की सलाह दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.के. जैन द्वारा विभागीय योजना के बारे में विस्तार से बतलाया गया। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी, सहकारिता, मंडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी ने उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकरी कृषकों को दी।




No comments:

Post a Comment