Friday, June 12, 2015


मध्यपद्रेश दुग्ध महासंघ के महाप्रबंधक श्री शोभित जैन, ग्राम- रोंड़, विकासखण्ड-जबेरा में ग्राम स्तरीय संगोष्ठी मे शामिल हुये

आज दिनांक 11.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने जबेरा विकासखण्ड के ग्राम रोंड़ मे भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम रोंड़ में आयोजित कृषक संगोष्ठी में मध्यपद्रेष दुग्ध महासंघ के महाप्रंबधक के महाप्रबंधक श्री शोभित जैन के द्वारा निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृषकों ने उनका स्वागत अनाज दान करके किया। इसके बाद उप सचांलक कृषि के द्वारा उनका स्वागत माल्यार्पण कर फलों के द्वारा किया। कृषकों के द्वारा उनकों मृदा परीक्षण हेतु नमूना एकत्रित करके थैलियों को श्री जैन को भेंट की गई।
निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम उनके द्वारा कृषकों की समस्याओं को ध्यान पूर्वरक सुना गया इसके बाद उनके निराकरण हेतु संबधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये उनका निवारण किया जाये और उन्होने आगामी सीजन हेतु कृषकों को उर्वरक, उन्न्त किस्म के बीज, दवाईयां एवं उन्नत तकनीकी की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जायें। उन्होने कृषको से आह्वान किया कि, वह परम्परागत खेती के स्थान पर उन्नत तकनीकी जैस- पाॅली हाऊस, ड्रिप, उन्नत कृषि यंत्र आदि अपनाकर अपना प्रति हेक्टेयर उतपादकता में वृद्धि करें। खेती के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन आदि अपना कर अपनी आय में वृद्धि करें। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. जगदीश जटिया द्वारा कृषकों से अधिक से अधिक रकवा मे खरीफ की फसलें बोने का आह्वान किया गया एवं किसानों को आश्वासन दिया कि, आगामी सीजन हेतु कृषकों को उर्वरकों एवं बीज की कोई कमी नहीं होने देगें। इसके सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं को बतलाकर उनके द्वारा दिये जाने वाले अनुदान के बारे मंे बतलाया गया। 
इस कार्यक्रम में उनके साथ दमोह प्रभारी कलेक्टर श्री ज.ेसी. जटिया, एस.डी.एम. तेन्दूखेड़ा श्री सी.पी. पटैल, उपसंचालक कृषि श्री बी.एल. कुरील, उप संचालक पशुपालन डाॅ. बाजपेयी, परियोजना संचालक आत्मा श्री ए.के. राठौर, जबेरा के रथ प्रभारी श्री आर.एस. गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.के. जैन, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री आई.बी. पटैल के साथ-साथ अधिक संख्या मे कृषक उपस्थित रहे।











No comments:

Post a Comment