Sunday, June 14, 2015


रानगिर, देवलाई और सीतानगर में कृषक 
संगोष्ठी आयोजित 

आज दिनांक 13/06/2015 को कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने पथरिया विकासखण्ड के ग्राम रानगिर, देवलाई एवं सीतानगर ग्राम का भ्रमण किया, प्रशिक्षण मे उपस्थित कृषि वैज्ञानिक विकास जैन द्वारा कृषको को अरहर की धारवाड़ पद्धिति के बारे में जानकारी दी गई, एवं आगामी खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसलें जैसे- सोयाबीन, अरहर, मूंग, उड़द आदि की उन्नत कृषि कार्यमाला के बारे मे विस्तृत रूप से कृषकों को जानकारी दी गई। उनके द्वारा ग्रीष्म कालीन मंूग के खेंतो का निरीक्षण किया गया एवं पकी हुई फलियों की तुड़ाई करने की सलाह दी गई। उन्नत कृषि की तकनीकी की जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा संतुलित पोषण आहार के पैकटो का वितरण किया गया, एवं पशुओ मे लगने वाले संक्रामक रोगो के बारे जानकारी देकर उनसे बचाव के लिये आवश्यक टीकाकरण की जानकारी दी गई। महिला बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण, नवजात शिशुओं को टीकाकरण की मिशन इन्द्र धनुष के बारे में जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग कृषको को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.के.सोंलकी  मृदा स्वास्थ्य पत्रको का वितरण किया गया, मृदा परिक्षण, हलधर योजना, राष्ट्रीय तिलहन मिशन योजना, कृषि यंत्रिकरण योजना आदि के बारे मे जानकारी देकर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया, इसके अलावा उद्यानिकी विभाग, मछली पालन,  राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो ने अपने अपने विभाग की जानकारी देकर कृषको को इनका लाभ उठाने के लिये आग्रह किया। इसी प्रकार अन्य दो ग्रामो मे कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को कृषि की उन्नत जानकारी दी गई।



No comments:

Post a Comment