Sunday, June 14, 2015


नयागांव मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 13.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने हटा विकासखण्ड के ग्राम नयागांव, सकौर और हिनौता का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कृषको ने कृषि क्रान्ति रथ का स्वागत अनाज दान करके किया। ग्राम नयागांव में अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री व्ही.एस. रैपुरिया द्वारा कृषकों को विभागीय योजनायें जैस- हलधर योजना, बलराम तालाब योजना, सूरजधारा अन्नपूर्णा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आदि के बारे में जानकारी देकर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये कृषकों को प्रेरित किया। इसके उपरान्त ग्राम के छात्र-छात्राओं के बीच साफ-सफाई के विषय पर एक प्रश्न प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओें को सही उत्तर देने पर उन्हे उपहार स्वरूप प्रमाण-पत्र पेन, पेन्सिल, कम्पाक्स बाक्स एवं चाॅकलेट का वितरण किया गया।
प्रतियोगिता के पश्चात् कृषि वैज्ञानिक श्री यू.एस. धाकड़ द्वारा कृषको को आगामी खरीफ सीजन की तैयारी अभी से करने की सलाह दी गई। जिसमंे खेत समतलीकरण जल निकाश का उचित प्रंबध, बीजों का अंकुरण परीक्षण, बीजोपचार, खरपतवार नियंत्रण, कीट नियंत्रण, आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया गया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषकों को हलधर योजना, मृदा परीक्षण के लिये नमूना एकत्रित करनें, उर्वरकों के अग्रिम उठाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद स्वास्थ कार्डों का वितरण कृषकों को किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को उर्वरकों के लिये परमिट दिये गये। महिला बाल विकास  एवं स्वास्थ विभाग द्वारा ग्रांव की गर्भवती महिलाओं  का स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण के लिये मिशन इन्द्र धनुश के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। शिक्षा के विभाग द्वारा आधार कार्ड को मतदाता कार्ड से जोड़ने के बारे में जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा सभी ग्रामों में पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जियों की उन्नत खेती की तकनीकी के बारे मे जानकारी प्रदान कर पाॅली हाऊस एंव ड्रिप सिचाई को अपनाने की सलाह दी गई। इसी प्रकार अन्य दो ग्रामो में कृषि क्रान्ति रथ  ने भ्रमण कर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। 




No comments:

Post a Comment