Sunday, June 14, 2015


आत्मा योजना अन्तर्गत ग्राम झरौली में कृषक
 प्रशिक्षण आयोजित

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 14.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने तेन्दूखड़ा विकासखण्ड के               ग्राम झरौली, महगुवां कला एवं सहजपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम झरौली में आत्मा योजना अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड की बी.टी.एम. के द्वारा कृषकों को आगामी खरीफ सीजन की तैयारी जैसे- बीजोपचार, धान की एस.आर.आई, विधि के लिये आवश्यक नर्सरी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद अरहर की धारवाड़ विधि के बारे में कृषकों को बतलाया गया। इसके बाद भ्रमण दल प्रभारी श्री एम. एल. ठाकुर द्वारा कृषि महोत्सव कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उसके फायदे कृषको को बतलाये गये।  कृषि वैज्ञानिक डाॅ दीक्षित द्वारा जायद की फसल मे लगने वाले कीट एवं रोग प्रबंधन एवं आगामी खरीफ सीजन की तैयारी ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई एवं मिटटी परीक्षण नमूना एकत्र करने की विधि कृषको को बतलाई गई।श्री एस.एल.बुनकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओ के बारे मे बतलाकर उसमे दिये जाने वाले अनुदान के बारे मे कृषको को विस्तार पूर्वक बतलाया, इसके अलावा आगामी खरीफ सीजन मे बोई जाने वाली फसलो के बीज का अंकुरण परीक्षण करने के पश्चात बोने की सलाह दी गई, उर्वरक के अग्रिम उठाव के बारे मे कृषको को बतलाया गया, उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषको से अपनी जमीन के 10 प्रतिशत भाग मे उद्यानिकी फसले लगाने की सलाह दी गई।पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम सहजपुर मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमंे पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। बरसात होेने से पहले पशुओ मे फेलने वाली संक्र्रामक बीमारियो के टीकाकरण किया गया इसके अलाव नर पशुओं का बधियाकरण एवं मादा पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। 



No comments:

Post a Comment