Friday, June 19, 2015


कृषि महोत्सव 2015 तथा जिला स्तरीय  
कृषि विज्ञान मेला का समापन समारोह संपन्न 

आज दिनांक 19/06/2015 को तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के समापन समारोह संपन्न हुआ आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवचरण पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत दमोह एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमति रंजिता पटेल अध्यक्ष जनपद पचायत पथरिया श्रीमति अनुष्का राय अध्यक्ष जनपद पंचायत हटा श्रीमति संध्या ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत जबेरा जिला पंचायत सदस्य श्री राघवेन्द्र सिंह के अलावा जिले भर के अन्य जनप्रतिनिधि के साथ उपसचालक कृषि श्री बी.एल कुरील परियोजना संचालक आत्मा श्री ए.के राठौर उपसंचालक पशुपालन डाॅ वाजपेई, लीड बैंक आफीसर श्री बी एल राय के साथ साथ बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी एवं किसान भाई उपस्थित रहे।कार्यक्रम के शुभांरभ में सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा भगवान बलराम एवं माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। उपसंचालक कृषि श्री बी. एल कुरील के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत अनाज की टोकरीे भेंट कर किया गया। कृषि तकनीकी सत्र में कृषि विशेषज्ञ डाॅ यू.एस धाकड़ द्वारा आगामी खरीफ सीजन की तैयारी हेत बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था अभी से करने की सलाह दी गई एवं बीजोपचार, खरपतवार नाशी दबाई किस प्रकार प्रयोग करें के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस बार कृषकांे से मानसून की अनिश्चितता/कम वर्षा की स्थिति को देखकर कम समय मे पकने वाली फसलों के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विशेषज्ञ डाॅ राजेश द्विवेदी द्वारा मिट्टी परीक्षण करा कर संतुलित मात्रा मे उर्वरको का उपयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये रासायनिक खाद के स्थान पर कृषक घर मे ही स्वंय का जैविक खाद तैयार कर उपयोग करने का आहवान किया, जैॅविक खादांे मे जैसे बर्मी कम्पोस्ट, नाडेप टाका, सींग खाद, हरी खाद आदि के बनाने की विधियांे के बारे मे जानकारी दी। अगले सत्र में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. ओम नारायन सिंह द्वारा कृषकों को आगामी सीजन में बोई जाने वाली फसलों हेतु जैव उर्वरक जैस-ट्राइकोडरमा, पी.एस.बी. कल्चर, राजोबियम कल्चर, बाबेरिया बेसियाना आदि कल्चरों का उपयोग कर रासायनिक दबाईयों का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी गई। पशु पालन विभाग के श्री शर्मा जी द्वारा अधिक दूध देने वाले पशुओं की उन्नत नश्लों के बारे मे जानकारी देकर उनके रख रखाव के बारे मे जानकारी दी गई। लीड बैंक आफीसर श्री बी.एल. राय द्वारा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना, जीवन सुरक्षा योजना के बारे मे कृषकों को विस्तार पूर्वक बतलाकर इस प्रकार किस प्रकार लाभ ले सकतें है, कृषकों को विस्तार पूर्वक बतलाया।उद्यान विभाग के श्री सिंह द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं जैसे- पैक हाऊस, सेडनेट हाऊस, पाॅली हाऊस, स्प्रिंकलर, ड्रिप योजना के बारे मे बतलाकर इन पर दिये जाने वाले अनुदान के बारे में बतलाया। कृषकों को बैंक से जोड़ने के लिये एवं नावार्ड की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु नाटक मण्डली द्वारा नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन कृषकों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि श्री शिव चरण पटैल द्वारा अपने उत्बोदन मे कृषकों से खेती के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मुर्गी पालन, आदि को अपनाने की सलाह दी ताकि खेती में होने वाले घाटे की भरपाई अन्य सहायक धन्धों से की जा सके जिससे खेती लाभ का धन्धा बन सके। जिला पंचायत सदस्य श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा कृषकों को सरकार की योजनाओं के बारे मे बतलाकर उन्हेें अपनाने की सलाह दी। कृषकों के कृषि से संबधित ज्ञान बढ़ाने हेतु कृषि प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गय जिसमें कृषि से संबधित प्रश्न पूछे जाते है, सही उत्तर देने वाले कृषकों को ईनाम स्वरूप उपहार दिये जाते है। इस कार्यक्रम का संचालन श्री डी.पी. पटैल द्वारा किया गया।  विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर अपने अपने विभागो की योजनाओ का प्रचार प्रसार कर साहित्य का वितरण किया गया। इसके अलावा कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार किया गया। अन्त में आभार प्रदर्शन परियोजना संचालक आत्मा श्री ए.के. राठौर द्वारा किया गया।



























1 comment: