Friday, June 12, 2015




चिरौला में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

             कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 10.06.2015 को कृषि क्रान्ति रथ ने विकासखण्ड पथरिया के ग्राम किशुनगंज, चिरौला और असलाना मे कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कृषि वैज्ञानिक श्री विकास जैन द्वारा कृषको को आगामी खरीफ सीजन मे बोई जाने वाली फसले जैसे सोयाबीन, उडद, मूँग, अरहर, की उन्नत खेती की जानकारी कृषको को दी गई सोयाबीन की रिजफरो विधि जिसमे अधिक वर्षा होने के कारण पानी नाली मे से होकर निकल जाता है और कम वर्षा होने पर उसी पानी का उपयोग पौधे कर लेते जिससे उत्पादन प्रभावित नही होता है इसके बाद अरहर फसल की धारवाड़ विधि के बारे मे कृषको को विस्तार पूर्वक बतलाया गया, पशुपालन विभाग के डाॅ. ए.डब्ल्यू. खान ने बरसात के पहले पशुओ मे फेलने वाली संक्रामक बीमारियो के रोकथाम के लिये टीकाकरण के बारे मे बतलाया, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियो द्वारा अपने विभाग की योजनाओ के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया गया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ए.के. हजारी द्वारा कृषको को मिट्टी परीक्षण हेतु नमूना एकत्र करने, ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई उर्वरको के अग्रिम उठाव के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी  दी गई। 




No comments:

Post a Comment