Friday, October 17, 2014



कृषि महोत्सव कार्यक्रम से सैकड़ो किसान लाभान्वित

              कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ नें तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड के ग्राम करोंदीपड़रिया, माड़नखेड़ा एवं पतलोनी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान करांदी पड़रिया में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 50 कृषकों ने भाग लिया जिसमें से पांच कृषकों का चयन  स्प्रिंकलर हेतु, दो कृषको को वयन बर्मी पिट निर्माण हेतु किया गया। सभी कृषकों को उद्यानिकी, पशुपालन, एवं कृषि विभाग की योजनाओं के पम्पलेट वितरण किये गये। इसी प्रकार ग्राम पतलोनी में कृषक संगोष्ठी में 70 कृषकों ने भाग लिया सभी कृषकांे को योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई। 40 कृषकों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत चेक वितरण कियें गये, संाॅझा चूल्हा योजना अन्तर्गत 56, मंगल दिवस योजना अन्तर्गत चार लोगों को लाभान्वित किया गया। 10 गर्भवती महिलाओं को टिटनिस के टीके लगाये गए। 24 कृषकों को मृदा स्वास्थ के पत्रकों का वितरण किया गया। ग्राम माड़नखेड़ा में भी कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 80 कृषकों ने भाग लिया। जिसमें मे से 10 कृषकांे को  मृदा स्वास्थ पत्रक का वितरण, 20 कृषकों के मृदा परीक्षण हेतु नमूनें एकत्रित किये गए। इसके बाद सभी कृषकों को कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग के योजनाओं के पम्पलेट वितरण किये गए। 5 कृषकों के स्प्रिंकलर, 3 कृषकों के बर्मीपिट के निर्माण हेतु चयन किया गया। 45 कृषकोें के पशुओं का टीकाकरण किया गया। 



No comments:

Post a Comment