Friday, October 17, 2014

पटेरा विकासखण्ड मेें कृषि महोत्सव के दौरान गांधी जयंती पर स्वच्छता दिवस मनाया गया।

आज दिनांक 02.10.2014 को कृषि क्रान्ति रथ ने पटेरा विकासखण्ड के ग्राम कुसमी, गाड़ाधाट, पटेरिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी श्री एस.सी.जैन ने कृषि विभाग द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही  कृषि विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई एवं जैविक खेती अंतर्गत नाडेप बर्मी कम्पोस्ट अमृत पानी सीग खाद बनाने की विधियो के बारे में एवं उसे अपनाने की सलाह दी गई। इसके उपरांत पशुपालन विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिससे किसानो को पशु चिकित्सा एवं योजनाओ संबंधी पम्पलेट का वितरण एवं पशुओ का टीकाकरण किया गया एवं अच्छी नस्ल की गायो को पालने की सलाह दी इसके उपरांत कृषि रथ में उपस्थित अधिकारियांे द्वारा ग्रामो में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। नाडेप बर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण कर उन्हे शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। देशी खाद बनाने के तरीको एवं नुक्सो की जानकारी दी गई। राजस्व विभाग द्वारा किसानो को खसरा खतौनी का वितरण किया गया। एल.सी.डी. के माध्यम से किसानो को उन्नत कृषि तकनीक का प्रसार प्रसार कर कृषि विभाग एवं अन्य विभाग की योजनाओ से अवगत कराया गया। वहां पर उद्यान विभाग द्वारा कृषको के लिये फल सब्जी की कार्यमाला विस्तार पूर्वक सलाह दी।



No comments:

Post a Comment