Friday, October 17, 2014

हरदुआ हटरी में कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम हरदुआ हटरी, अर्थखेड़ा और धमारा का भ्र्रमण किया। जिसमें हरदुआ हटरी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषक शिविर मंे 101 कृषकों ने भाग लिया, जिसमें से 15 कृषकों को सूूरजधारा योजना के अन्तर्गत एवं सात कृषकों को अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत बीज वितरण किया गया। 10 कृषकों के मिटृी परीक्षण के लिये मिटृी के नमूने लिये गए।  सभी कृषकों को जैविक खेती, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के पम्पलेट वितरण किये गए। 12 कृषकांे के नर पशुओें का बधियाकरण एवं 100 पशुओं का टीकाकरण किया गया। एक-एक कृषकों का स्प्रिंकलर एवं पाईप लाईन हेतु प्रकारण स्वीकृत किये गए। सभी कृषकों को उर्वरक के अग्रिम उठाव की जानकारी दी गई। इसी प्रकार अर्थखेड़ा और धमारा में कृषक प्रशिक्षण आयोजित कर सैकड़ों किसानों को लाभान्वित किया गया।





No comments:

Post a Comment