Friday, October 17, 2014



गनेशपुरा में केपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित

           कृषि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम गनेशपुरा, मनका और बालाकोट का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम गनेशपुरा में कृषकों को खेती से संबधित ज्ञान को बढ़ाने के लिये आत्मा योजना अन्तर्गत केपिसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषको को उन्नत कृषि की जानकारी दी गई। इसके बाद 5-5 कृषको को अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना अन्तर्गत बीज वितरण किया गया। 10 कृषको को मृदा स्वास्थ पत्रक का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर कृषकों के पशुओं का टीकाकरण कर दवाईयों का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी बीज मिनीकिटों का वितरण किया गया और बड़े कृषकों को पाॅली हाऊस का निर्माण कर उसमंे सब्जी एवं फूलोें की खेती करने की सलाह दी गई। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को जाति एवं आय पमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसी प्रकार मनका और बालाकोट का भ्रमण कर कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को आदान सामग्री का वितरण किया गया।  



No comments:

Post a Comment