Friday, October 17, 2014

पटेरा विकासखण्ड से आत्मा योजना अन्तर्गत जिले के अन्दर कृषक भ्रमण
            कृषि महोत्सव के छठवें दिन विकासखण्ड पटेरा से आत्मा योजना अन्तर्गत 30 कृषकों का भ्रमण दल जिले के अन्दर मुख्यमंत्री खेत तीर्थ स्थान अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण एस.एम.एस. जगदीश कुर्मी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें ग्राम बरखेरा वैस, नांदिया, खेरी, बघा, खमरिया, पटेरा के कृषक शामिल हुये। कृषकों ने कृषि विज्ञान केन्द्र में सोयाबीन की फसल की गहाई पश्चात् भण्डारण किस प्रकार करें एवं अगले वर्ष के लिये बीज किस प्रकार तैयार कर सुरक्षित रखें के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके अलावा आगामी रवी सीजन में बोई जाने वाली प्रमुख फसलें जैंसे- गेहूॅ, चना, मसूर, मटर आदि की उन्नत कृषि कार्यमाला के बारे में जानकारी दी। एवं इस वर्ष वारिष कम होने से कृषकांे को पानी का संरक्षण एवं कम पानी चाहने वाली फसलों के बोने की सलाह दी गई। स्प्रिंकलर, बूंद-बूंद सिचाई (ड्रिप) के बारें में कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।





No comments:

Post a Comment