Friday, October 17, 2014

दमोह/पथरिया में कृषि महोत्सव के दौरान विभिन्न ग्रामों मे कृृषि क्रान्ति रथों का भ्रमण कर कार्यक्रम आयोजित किये

        कृषि महोत्सव के कार्य क्रम कंे दौरान आज कृषि क्रान्ति रथ ने दमोह विकासखण्ड के ग्राम कूड़ा-कूड़न अमखेरा, दतला पथरिया विकासखण्ड के ग्राम मारा, नोरू एवं सदगुवां का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों में संगोष्ठी का आयोजन कर आगामी रबी सीजन में पानी की कमी को देखते हुये किसानों को कम पानी चाहने वाली फसलों जैसे- चना, मसूर, अलसी एवं कम चाहने वाली गेहॅू की किस्में जैसे- सी.306 सुजाता आदि बोने की सलाह दी गई। एवं सिचाई बहाव विधि से न करके स्प्रिंकलर से करने की सलाह दी गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के बारें में सभी ग्रामों में बतलाया गया एवं लघु किसानों को सब्जी उत्पादन करने की सलाह दी गई और बड़े किसानों को सब्जी उत्पादन करने के साथ-साथ, प्याज भण्डार गृह, पाॅली हाऊस बनाने के बारे मंे जानकारी एवं विभाग द्वारा इस पर दिये जाने वाले अनुदान के वारे में बतलाया गया । पषुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पषु नस्ल सुधार के वारे में बतलाया गया । महिला बाल विकास विभाग द्वारा आहार पोषण मुल्य  एवं स्वास्थ विभाग द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं कों लगने वाले टीकों के वारे में जानकारी दी गई । सभी ग्रामों अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना के अंतर्गत बीज वितरण किया गया, कृषकोें खेत से मृदा परीक्षण के लिए नमूना एकत्रित करने की विधि बतलाई गई । एवं प्रयोगषाला से प्राप्त परिणाम के आधार पर फसलों में उर्वरको की अनुषंसा के आधार पर उपयोग करने के वारे मे बतलाया गया ।   



No comments:

Post a Comment